हरिद्वार, अप्रैल 30 -- सिडकुल में पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन्स कंपनी के बाहर सोमवार को कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कंपनी का कामकाज पूरी तरह बाधित हो गया। इसके साथ ही फैक्ट्री का गेट बंद हो गया और मुख्य सड़क पर भी जाम लग गया। कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी की ओर से आंदोलन करने वाले कर्मचारी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि भीड़ को उकसाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...