बोकारो, जून 19 -- विद्युत अवर प्रमंडल जैनामोड़ में बुधवार को 33 केवीए व 11 केवीए के पैनल में कुल पांच रिले जलने के बाद से पुरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है। विद्युत अवर प्रमंडल जैनामोड़ के कनीय अभियंता गणेश रविदास ने बताया कि बालीडीह विद्युत सब स्टेशन के सीटी व पीटी बलास्ट होने के कारण रिर्टनिंग लाईन जैनामोड़ विद्युत सब स्टेशन में आने से सब स्टेशन में 11 केवीए व 33 केवीए के पैनल में लगे रिले का जला दिया है। क्योंकि बालीडीह विद्युत सब स्टेशन के सीटी व पीटी रेलवे यार्ड के समीप बलास्ट होने के कारण 33 केवीए के लाईन रिर्टनिंग जैनामोड़ को मिल गया। जिस कारण 11केवीए व 33 केवीए के पैनल में खराबी आयी है। जिसमें 33 केवीए के पैनल के एक एवं 11 केवीए लार्डन के चार रिले जले है। जिस कारण विधुत सब स्टेशन जैनामोड़ से जुडे कसमार, जैना व बीआरएल फीड़र ल...