गोंडा, अगस्त 2 -- गोण्डा, संवाददाता । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थों की संख्या बढ़ने वाली है। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पच्चीस मध्यस्थों को नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रारूप पर भरे गए आवेदन आनलाइन या आफलाइन किसी भी माध्यम से आठ अगस्त शाम पांच बजे तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मध्यस्थ के लिए दस साल अधिवक्ता के रूप में कार्य करने का अनुभव आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...