गाजीपुर, जून 5 -- दिलदारनगर। स्थानीय बिजली उपकेंद्र पर गुरुवार को खराब हुए चार पैनल सिस्टम को बदलने के कार्य से आठ घंटे आपूर्ति बंद रही। जिससे उपकेंद्र से जुड़े कई गांवों में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक गुल रही। इससे भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ता त्रस्त रहे। विद्युत उपकेंद्र में पुराना फीडर को बदलकर नया फीडर लगने के कारण नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधुत की आपूर्ति अधिक समय तक बाधित रहा। बिजली कटौती से गर्मी में छोटे बच्चे घर में महिलाए हाल बेहाल रही। इसमे सबसे अधिक परेशानी पेयजल का रहा जिसके अभाव में लोग निजी हैण्ड पंप और कुओं पर नजर आए। इस सम्बंध में उपकेंद्र के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि पावर हाउस में पुराना फीडर खराब होने से आपूर्ति में अक्सर बाधा उत्पन्न हो रहा था। जिसमे तीन आउटगोइंग व इनकमिंग नंबर दो ...