कन्नौज, नवम्बर 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के गंगेश्वरनाथ मंदिर के पास स्थित सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज का तीन दिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पैनल ने कालेज की शैक्षणिक व्यवस्थाओं की हकीकत को जांचा परखा। सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के तीन दिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण के अंतिम दिन मंगलवार को सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज समथर झांसी के प्रधानाचार्य भगवतनारायण तिवारी उनके सहयोगी अजय सिंह व भगवत सिंह कुशवाहा ने विद्यालय में रुककर शैक्षणिक एवं व्यवस्था संबंधी गहन निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शुक्ल ने अतिथियों को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। वंदना सभा में श्रीगुरूनानक जयंती से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात, सूरजभान त्रिपाठी, हरिओम त्रिपाठी, ग...