मोतिहारी, अगस्त 12 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानांतर्गत राजेपुर स्थित फ्लावर मिल में तांबा का पैनल तार चोरी करते हुए एक चोर को रविवार की रात्रि रंगे हाथ पकड़ लिया गया। वहीं तीन अन्य चोर चहारदीवारी फांदकर भागने में सफल रहे। पकड़ा गया चोर बिसरहिया गांव निवासी भूलन मुखिया है। मामले में मिल संचालक राजेपुर निवासी मो. बसीर आलम ने थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि रविवार की रात्रि भूलन मुखिया, राजेपुर निवासी नसीम देवान व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति चहारदीवारी फांदकर फ्लावर मिल में प्रवेश कर गए और मिल का कंट्रोल पैनल लॉक, कंप्यूटर सिस्टम को तोड़ दिया व तांबा का पैनल तार को काट दिया। तथा चोरी कर ले जा रहा था तो सूचना पाकर मैं तथा पुलिस वहां पहुंचे तो भूलन मुखिया पकड़ा गया और बाकी सभी चहारदीवारी फांदकर भाग गया। करीब दस लाख रुपए का सामान चोरी कि...