हाजीपुर, जनवरी 30 -- विभिन्न मामलों में दो को भेजा जेल महुआ। विभिन्न मामलों में दो नामजदों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में सराय थाना के दोहजी रामचन्द्र निवासी रवि कुमार दूसरी ओर महुआ थाने के गोपालपुर निवासी रघुनाथ राय को गिरफ्तार कर कर जेल भेजा गया। पाला गिरने से फसलों में रोग का असर महुआ। पाला गिरने से गेहूं की फसल में झरका रोग लग जाने से किसान परेशान है। उसे बचाव को लेकर वह छिड़काव कर रहे हैं। वही आलू पर भी गलका रोग लग जाने से उत्पादक पेशोपेश में है। बुधवार को किसानों ने बताया कि दिन में पछुआ हवा चलने के कारण रात में पाला गिर रहा है। जिससे गेहूं की फसल में झरका रोग लग गई है। वही आलू में भी गलका का असर हो रहा है। साढ़े नौ सौ बच्चों में वितरित किए...