सासाराम, जून 18 -- कृषि जनकल्याण चौपाल में किसानों को दी गई जानकारी दिनारा। प्रखंड क्षेत्र के सैसड़ पंचायत के सुरतापुर गांव में बुधवार को कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। नोडल कृषि समन्वयक नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चौपाल में किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों का प्रयोग, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, बीज वितरण, कृषि यंत्रीकरण, मिट्टी जांच आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर किसानों खेती संबंधित समस्याओं को लेकर सुझाव भी दिए गए। मौके पर पंचायत के किसान सलाहकार मनोज कुमार गुप्ता, बीटीएम आशुतोष कुमार, किसान नथुन शर्मा, जितेंद्र कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे। फोटो नंबर-30 कैप्शन- कृषि जनकल्याण चौपाल में किसानों को जानकारी देते कृषि विभाग के कर्मी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...