सासाराम, नवम्बर 24 -- तिलौथू में बालू लदा ट्रैक्टर जब्त डेहरी। तिलौथू पुलिस ने चटनी बिगहा गांव से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त की है। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर दीवाकर कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पता चला कि बालू लदा ट्रैक्टर चटनी बीघा गांव होते हुए जा रहा है। मौके पर पहुंचकर बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया गया। बताया कि पुलिस को आते देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। बताया कि मामले में खनन अधिनियम के तहत चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। डालमियानगर में शराब के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार डेहरी। डालमियानगर पुलिस ने सोमवार को देसी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि रामचंद्र राम व उसके पुत्र अजीत कुमार दोनों रतु बिगहा को शराब के साथ दबोचा गया। बताया कि सूचना मिली थी कि पिता-प...