चमोली, दिसम्बर 13 -- ज्योतिर्मठ खेल मैदान में आयोजित हो रहे पैनखंडा महोत्सव की दूसरी संध्या पर लोक गायिका हेमा करासी के गानों और जागरों पर दर्शक देर रात तक जम कर थिरकते रहे। कड़ाके की ठंड के बीच बच्चे, बूढ़े और जवान गीतों का आनंद लेते रहे। ज्योतिर्मठ पहुंची हेमा करसी ने भगवान बदरीविशाल और नृसिंह को प्रणाम कर सबसे पहले जाग नन्दा मां की वन्दना सुनाई। पहले ही गाने से खेल मैदान में मौजूद दर्शकों में गजब का जोश भर गया। अपने सुप्रसिद्ध नृसिंह स्तुति जागर को गाते गाते कई बार हेमा दर्शकों के बीच पहुंची। हेमा के नृसिंह जागर शुरू होते ही पूरा मेला पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। गढ़वाली गीत मेरी बामणी और जागर स्तुति आछरी में भी दर्शकों घंटों नाचते रहे।लोक गायक सावन चमोली के शम्भू महादेव भजन के बाद सांदी रे जौनसारी.. गीत से जम कर तालियां बटो...