अररिया, नवम्बर 17 -- ंकृषि विभाग की ओर भरगामा मेंकरायी गयी क्रॉप कटिंग भरगामा। निज संवाददाता धान के औसत उत्पादन का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से कृषि विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में धान फसल के क्रॉप कटिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में कृषि समन्वयक बीपू प्रसाद के नेतृत्व में किसान सलाहकार राजकिशोर एवं अन्य कर्मियों ने भरगामा पंचायत में धान फसल की पैदावार जयजा लेने पहुंची। इस दौरान भरगामा निवासी ललन प्रसाद सिंह, अरविंद सिंह सहित अन्य कई किसानों के खेतों में धान फसल की क्रॉप कटिंग की गयी। इस दौरान कृषि विभाग के कर्मियों ने धान खेत में पांच मीटर बाय 10 मीटर का घेरा बनवाकर धान फसल क्राप कटिंग करवाया गया । मौके पर कृषि समन्वयक दीपू प्रसाद ने कहा कि इन क्रॉट कटिंग धान को अलग से तैयार करवाया जाएगा, ताकि पैदावार का आकलन किया जा सके। उन्होंने बता...