भागलपुर, अगस्त 25 -- प्रखंड के योगीवीर पहाड़ी बाराहाट ईशीपुर से हर साल की भांति इस साल भी पैदल रथ यात्रा कांवरियों के जत्थों के साथ रविवार को बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। रथ यात्रा में शामिल भक्त पुरानी बारा होते हुए झारखंड के पिरोजपुर पहुंचे। वहां से वापस ईशीपुर काली माता मंदिर पहुंचे जहां सभी रात्रि विश्राम कर रहे हैं। यात्रा में शामिल कांवरियों ने बताया कि सुबह हमारी यात्रा फिर शुरू होगी। 28 अगस्त को वे सभी पैदल देवघर पहुंचेंगे और 29 अगस्त को बाबा दरबार से निकलकर 30 अगस्त को बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...