उन्नाव, नवम्बर 5 -- चकलवंशी। माखी थानाक्षेत्र के भुवनेश्वर सरोसी संपर्क मार्ग पर जगदीशपुर गांव स्थित मोड़ के पास सोमवार देर शाम पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। इससे युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आट भुसौली गांव निवासी 40 वर्षीय पुत्तन सोमवार देर शाम ऐरा भदियार चौराहा जाने के लिए निकला था। वह जगदीशपुर गांव स्थित मोड़ पर पहुंचा ही था, तभी भुवनेश्वर-सरोसी संपर्क मार्ग से आए वाहन ने पुत्तन को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद भी हालत नाजुक देख डॉक्टर ने उसे हैलट रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पावा चौ...