नोएडा, जुलाई 18 -- नोएडा। एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने सेक्टर-20 थानाक्षेत्र में पुलिसबल के साथ पैदल मार्च कर सुरक्षा की तैयारियों को परखा। उनके द्वारा महत्वपूर्ण चौराहों, शराब की दुकानों और मॉल इत्यादि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे प्रत्येक व्यक्ति/वाहनों को रोककर उसकी चेकिंग की जाए और नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिया। पुलिसकर्मियों ने इस दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। सभी को पुलिस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस...