महाराजगंज, नवम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या टोला गेठियहवा में शनिवार को एक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। ग्राम बढ़या टोला गेठियहवा निवासिनी गेनियां देवी (75) दोपहर में किसी काम से पैदल जा रही थी। इस बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए उसे निचलौल सीएचसी पहुंचाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में महिला की मौत की सूचना नहीं मिली है। इसका पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...