मुजफ्फर नगर, अप्रैल 10 -- बुधवार देर शाम थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी तेज्जा पुत्र अतरा फहीमपुर रोड से घर का सामान खरीदकर ला रहा था।जब वह गांव के ही रविदास मंदिर के समीप पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार आ रहे युवको ने पैदल चल रहे तेज्जा को टक्कर मार दी। जिससे तेज्जा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया।जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।वहां पर उसका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।घायल तेज्जा की पुत्री पिंकी की ओर से बाइक सवारों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...