गिरडीह, दिसम्बर 6 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के छटनीमहुआ के निकट शुक्रवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में पैदल चल रही महिला घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी पहचान नगवां निवासी लखन यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब माल्डा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। बताया जाता है बाइक चालक बाइक लेकर भाग गया। लेकिन बाइक के पीछे बैठा युवक गिर गया जिसे गावां अस्पताल लाया। जहां डॉ काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक नशे की हालत में तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि महिला धान काटने पथलडीहा जा ...