प्रयागराज, जनवरी 29 -- संगम स्नान के लिए 12 से 15 किलोमीटर पदयात्रा करने के बाद लौटते समय बहुत से श्रद्धालुओं की हिम्मत जवाब देती देखी। ऐसे में बहुत से लोगों ने थोड़ी सी दूरी कम करने की गरज से बड़ा खतरा उठाया। महाकुम्भ नगर में परेड ग्राउंड पार्किंग के निकट दीवार फांद कर शास्त्री पुल पर जाते लोग देखे गए। ऐसा करने वालों में सिर्फ युवा अथवा पुरुष ही शामिल नहीं थे, बल्कि बुजुर्गों और महिलाओं को भी दीवार पर चढ़ कर शास्त्री पुल पर जाते देखा गया। हैरानी की बात यह रही कि आसपास ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी लोगों को दीवार फांद कर शास्त्री पुल पर चढ़ते देखा लेकिन किसी ने भी इस भीड़ को रोकने की जहमत नहीं उठाई। मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने गोपीगंज से आई महिला सरिता जायसवाल, विवेक मोदनवाल, राजातालाब से आए ग्रामीणों के समूह में शामिल अर्जुन सिंह, संजय ज...