बहराइच, दिसम्बर 31 -- बहराइच। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह ने अपराध-नियंत्रण व आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में किया गया रूट मार्च/पैदल गश्त किया। थाना कोतवाली नगर पुलिस व रिक्रूट आरक्षी के साथ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों व बाजारों में पैदल मार्च किया गया । इस दौरान मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा नगर क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों का निरीक्षण किया गया तथा आमजन से संवाद कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...