गाजीपुर, नवम्बर 10 -- जमानियां। कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात कस्बा में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की सघन जांच की। साथ ही नागरिकों, व्यापारियों और राहगीरों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गश्त का उद्देश्य अपराधों पर अंकुश लगाना, शांति व्यवस्था बनाए रखना और लोगों को नए कानूनों और सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की। गश्त में दुर्गेश तिवारी, सुधीर शुक्ला, अभय कुमार तिवारी, रतन सरोज सहित अन्य पुलिसकर्मी श...