हापुड़, मई 14 -- कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात को पैदल गश्त कर नगर की सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए लोगों को चेतावनी दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि लोगों की सुरक्षा करना पहली प्राथमिकता है। पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा की एहसास कराया गया है। उन्होंने बताया कि रात को पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...