हापुड़, मार्च 2 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। देर रात में पैथोलोजी लैब का ताला तोडक़र चोर उसमें रखी बैट्री इंवर्टर चोरी कर ले गए।गढ़ चौपला की रिफ्यूजी कालोनी में रहने वाले डॉ.अकुर सुभाष गेट के पास पैथोलोजी लैब का संचालन करते हैं। जिसका देर रात में ताला तोडक़र चोर उसमें रखी बैट्री और इंवर्टर लेकर रफूचक्कर हो गए। सुबह होने पर संचालक लैब में पहुंचा तो ताला टूटने के साथ ही वहां रखी बैट्री इंनवर्टर गायब देख उसके होश उड़ गए। पीडि़त संचालक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की सुरागरसी करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...