लखनऊ, मई 9 -- लखनऊ। स्पोक एंड हब मॉडल पर आलमबाग 50 बेड हॉस्पिटल की पैथोलॉजी जांच रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल से होगी। इसके लिए आदेश जारी हुआ है। अफसरों का कहना है जिन जांच की सुविधा अस्पताल में नहीं है, वह नमूने दूसरे अस्पताल भेजे जाएंगे। अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 500 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। अस्पताल की पैथोलॉजी में सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, एचआईवी, डेंगू, चिकनगुनिया समेत अन्य जांच हो रही हैं। अस्पताल में थॉयराइड, विटामिन, अर्थराइटिस प्रोफाइल समेत कई अन्य जांच ठप है। अफसरों ने अस्पताल में न होने वाली जांच के नमूने एकत्र करके रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...