पिथौरागढ़, जून 9 -- धारचूला। उपजिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 54 लाख से अधिक की लागत से निर्मित पैथोलॉजी लैब के नए भवन का लोकार्पण हुआ। सोमवार को दर्जाराज्य मंत्री अशोक नबियाल ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। राज्य मंत्री नबियाल ने कहा कि नए भवन में खून जांच की विशेष सुविधाएं मिलेंगी। अनुबंधित लैब के माध्यम से मरीजों की फ्री में खून जांच हो रही है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश गुंज्याल ने कहा कि नई लैब में आधुनिक मशीन मिली हैं। जिससे मरीजों की लिवर किडनी की जांच अस्पताल में ही हो सकेगी। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी पूर्व ब्लाक प्रमुख राधा बिष्ट,सभासद शकुंतला आगरी,बेला शर्मा, रूकुम बिष्ट,लैब टेक्नीशियन राम शब्द यादव, प्रदीप सिंह रौतेला, डॉ. विजय फिरमाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...