लखीसराय, अगस्त 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में संचालित पैथोलॉजी लैब का बायोकेमेस्ट्री फुली मशीन खराब होने से किडनी, लीवर एवं अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को जांच में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किडनी बीमारी से संबंधित जांच के लिए केएफटी, लीवर बीमारी से संबंधित बीमारी जांच के लिए एलएफटी एवं लिपिड प्रोफाइल जांच के लिए मरीज को निजी पैथोलॉजी लैब में न्यूनतम 18 सौ से दो हजार खर्च करना पड़ रहा है। जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जांच कराने में असमर्थ होने के कारण बेहतर इलाज से वंचित हो रहे हैं। ज्ञात हो कि लगभग 25 लाख रुपए की लागत से सदर अस्पताल के लैब में स्थापित बायोकेमेस्ट्री फुली मशीन बिजली के अव्यवस्थित सप्लाई के कारण नियमित रूप से खराब हो रहा है। लैब टेक्नीशियन की माने तो मशीन बनाने के लिए पटना से आने व...