रामपुर, सितम्बर 26 -- रामपुर। जिला अस्पताल में पैथोलाजी लैब पर जांच का दबाव बढ़ गया है। यहां पर वायरल बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। इसीलिए चिकित्सकों के परामर्श पर उनकी खून की जांच कराई जा रही है। जिला अस्पताल की पैथोलाजी लैब में हर रोज 100 से अधिक लोगों की खून की जांच हो रही है। इसीलिए मरीजों को समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। मरीजों का कहना है कि खून देने के 24 घंटे बाद मरीजों को रिपोर्ट मिल रही है। हालांकि, सीएमएस डॉ. ब्रजेश चंद्र सक्सेना का कहना है कि मरीजों को रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक दवा लिखकर दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...