लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- जिला अस्पताल मोतीपुर स्थित एमसीएच विंग के पैथलॉजी लैब में गुरुवार को बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे 600 जांचें अधर में लटक गई। सुबह से कतारों में खड़े मरीज घंटों इंतजार करते रहे, मगर दोपहर तक समस्या का समाधान न होने पर उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। दूर-दराज से आए मरीजों के लिए यह स्थिति और भी परेशानी भरी साबित हुई। एक बजे बिजली बहाल हो सकी। गुरुवार को एमसीएच विंग, जिला अस्पताल मोतीपुर की पैथलॉजी लैब में बिजली सप्लाई बाधित रहने के कारण घंटों तक मरीजों की जांच नहीं हो सकी। जांच कराने के लिए सुबह से कतारों में लगे अधिकांश मरीज लंबे इंतजार के बाद बिना जांच कराए ही वापस लौट गए। बताते चलें कि जिला अस्पताल मोतीपुर की पैथलॉजी लैब में अचानक बिजली सप्लाई में खराबी आ गई थी, जिसके चलते लैब के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। दूर...