बस्ती, जून 4 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पैड़ा खरहरा निवासी गोविंद कुमार मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और परिवार के जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई। एसपी को दिए पत्र में कहा है कि पांच अप्रैल को जमदाशाही गांव में बाग के पास जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। वाल्टरगंज पुलिस ने केस दर्ज करके कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान मनमोहन त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, प्रमोद पांडेय, स्नेह पांडेय आदि ने बाबा के परिवार की सुरक्षा व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...