पौड़ी, अक्टूबर 13 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज में एक बार फिर भालू सक्रिय हो गया। रविवार की रात भालू ने दो गोशालाओं के दरवाजे तोड़कर यहां बंधी गाय को निवाला बना दिया। अभी तक थलीसैंण ब्लाक के कुचोली, कठ्यूड़ और सौंठ आदि गांवों में भालू ने 30 से अधिक घटनाएं कर दी है। भालू के आंतक से ग्रामीणों में दहशत बनी है। इससे पहले भालू को मारने के आदेश भी वन विभाग ने जारी किए थे लेकिन भालू को टीम ट्रैक्यूलाइज नहीं कर पाई थी। भालू के यहां सक्रिय होने के बाद से ही वन विभाग की टीम भी यहां डेरा डाले हुए है लेकिन इसके बावजूद भालू मवेशियों के मार ही रहा है। भालू के एक के बाद एक हमलों से ग्रामीण सहमे हुए है। उन्हे पशुधन को लेकर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कुचोली के सामाजिक कार्यकर्ता मातवर सिंह ने बताया कि एक दो दिन छोड़कर भालू फिर गोशालाओं में बंधे मव...