बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड का पैठना उप स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान बंद मिला। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेम शम्भु ने निरीक्षण में इसे बंद पाय। उन्होंने वहां तैनात सीएएचओ सोनू कुमार से शोकॉज मांगा है। कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में इस तरह की अनियमितताएं की शिकायत मिल रही है। निरीक्षण में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर वहां के कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को रोस्टर के अनुसार काम करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...