मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) का पेपर लीक होने के मामले को लेकर सोमवार को छात्र जदयू ने बीआरएबीयू में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने पहले विवि में धरना दिया फिर प्रदर्शन किया। अभिषेक गुप्ता ने बताया कि विवि प्रशासन की विफलता के कारण प्रश्नपत्र लीक हुआ। जब कुलपति खुद कह रहे हैं कि वे 11 बजे से एलएस कॉलेज में बैठे थे तो पेपर लीक की जिम्मेदारी किसकी है। अभिषेक ने पैट के नोडल अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मिलीभगत का ही नतीजा है कि अबतक किसी पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहुल झा, चंदन पटेल, विकास कुमार, महासचिव कृष्ण कुमार गुप्ता, राज कुमार, विकास कुम...