उन्नाव, जून 24 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चलने की वजह से सोनिक गांव के पास सोमवार को डायवर्जन किया गया था। निर्माण कर रही कंपनी के लोगों से कानपुर लखनऊ हाइवे पर पैच वर्क काम कराने से कानपुर लखनऊ लेन शाम 5 से जाम लगना शुरू हो गया था। आलम यह है कि रात 8 बजे तक जाम दही तिराहा तक पहुंच गया। इस भीषण जाम में करीब दर्जन भर एंबुलेंस के अलावा भारी वाहन फंसे रहे। जाम खुलवाने का पुलिस प्रयास करती रही। मगर अब तक जाम नहीं खुल पाया है। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...