सासाराम, सितम्बर 5 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। जामा मस्जिद कमेटी ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को जुलूस निकाली। जुलूस बाजार भ्रमण करते हुए कर्बला पहुंची। जामा मस्जिद के मो. मुस्तफा साहब, इमाम मुफ्ती साहब व इमरान ने कहा कि पैगम्बर साहब सच्चे व अच्छे धर्म गुरु थे। मौके पर निजाम हुसैन, शमसुद्दीन राइन, कलामुद्दीन, परवेज आलम, अफरोज आलम, हाफिज काजिम साहब, मोहम्मद अंसारी, हाफिज महफूज अंसारी, अमीर हसन अंसारी, नकिब मोहम्मद माजिद अंसारी, मोहम्मद याशीन अंसारी आदि थे। फोटो नंबर-22 कैप्शन- पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर निकली जुलूस में शामिल लोग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...