कटिहार, अगस्त 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सहकारिता विभाग ने नई पहल शुरू की है। अब पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) से जुड़े युवाओं को पर्यटन की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इससे न केवल युवाओं को नया रोजगार मिलेगा बल्कि ग्रामीण इलाकों के पर्यटन केंद्रों को भी नई पहचान मिल सकेगी। सहकारिता और पर्यटन विभाग मिलकर देंगे प्रशिक्षण डीसीओ ब्रजेंद कुमार ने बताया कि मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश के बाद युवाओं को प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है। इसमें पर्यटन विभाग की मदद ली जाएगी। दोनों विभाग मिलकर जिले और आसपास के ग्रामीण पर्यटन स्थलों की जानकारी जुटाएंगे और उसी आधार पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्थानीय उत्पादों के विपणन की रणनीति सिखाई जाएगी। इससे वे पर्यटकों को आकर्षित करने, यात्रा पैकेज तैयार ...