पटना, जून 26 -- मुखिया, पंच-सरपंच को शस्त्र लाइसेंस के आदेश के बाद पैक्स संघ ने भी अध्यक्षों के लिए शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने की मांग की है। पैक्स संघों के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार को ज्ञापन सौंपा है। बिहार राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे और पटना जिला पैक्स संघ अध्यक्ष सह पाटलिपुत्र कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष रितेश कुमार ने सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार से गुरुवार को मुलाकात की। ज्ञापन के बाद सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेशचंद्र चौबे ने कहा कि पैक्स वित्तीय कार्य कर रहे हैं। खाद-बीज, राशन दुकान, दवा दुकान से लेकर रसोई गैस और पेट्रोल पंप का संचालन भी कर रहे हैं। वित्तीय लेन-देन में सहकारी बैंकों की मदद कर रहे हैं। इसलिए इच्छुक पैक्स और व्यापार मंडल अध्यक्षों को भी शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए।

हिंदी हिन्द...