सहरसा, नवम्बर 10 -- महिषी एक संवाददाता । आरापट्टी पंचायत स्थित पैक्स कार्यालय में धान की खरीददारी शुरू की गई। आरापट्टी पंचायत में की गई यह खरीददारी प्रखण्ड क्षेत्र में इस वर्ष के लिए पहली खरीददारी कही जा रही है। अन्य किसी भी पंचायत से धान खरीददारी करने की सूचना नहीं मिली है। बीसीओ भारत भूषण कुमार की मौजूदगी में आरापट्टी के पैक्स अध्यक्ष श्रीकांत साह ने किसान सत्तो शर्मा से 49 क्विंटल धान खरीदकर धान अधिग्रहण का शुभारंभ किया। मौके पर दिनेश ठाकुर, फुलेन्द्र साह, सुशील साह, छोटू कुमार, सन्तोष साह, राजो शर्मा, अरुण साह, जितेंद्र कुमार, बिंदेश्वरी ठाकुर, मनोहर पण्डित सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...