जहानाबाद, फरवरी 22 -- किंजर , एक संवाददाता किंजर में आने वाले 25 फरवरी को मतदान होना है। लेकिन चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम किंजर बाजार स्थित पईन के पास अंडा दुकान पर दो युवकों के बीच अचानक तू- तु मैं- मैं के साथ-साथ मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें मोहन मालाकार मोहल्ला किंजर माली टोली निवासी को चेहरे पर चोट लगी है। पीड़ित युवक इस मामले में लिखित आवेदन किंजर पुलिस थाना को आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...