सहरसा, दिसम्बर 5 -- सोनवर्षा राज। प्रखंड क्षेत्र के विराटपुर पंचायत पैक्स के तीन सदस्यों के खाली पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जारी नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को तीन उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन पत्र दाखिल अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला, पिछडा वर्ग महिला व अनुसूचित जाति वर्ग महिला के रिक्त पदों पर नामांकन पत्र दाखिल किया गया।तीनों पदों पर एक एक उम्मीदवार में जरिया देवी, लीला देवी व रीता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।अन्य उम्मीदवार के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाने से तीनों निर्विरोध निर्वाचित हुए।जबकि नामांकन प्रक्रिया को लेकर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया कि सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया कि जानकारी सार्वजनिक नहीं किया गया था।किसी को इसकी जानकारी नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...