मधेपुरा, जुलाई 17 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पैक्स में बुधवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में उपस्थित किसानों को जन औषधि केंद्र, खाद्य लाइसेंस, गोदाम निर्माण, पैक्स सदस्यता वृद्धि आदि की जानकारी दी गयी गयी। घोषई पैक्स गोदाम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि किसानों को पैक्स के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से अब प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेगी। इस योजना से अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ व सस्ती होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन पैक्स के माध्यम से किया जायेगा। वह...