कटिहार, जुलाई 17 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर पैक्स कार्यालय के प्रांगण में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों की बैठक पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार केशरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ पंचायत के मुखिया भरत कुमार राय एवं उप मुखिया प्रतिनिधि मंसूर आलम द्वारा दीप ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार केशरी ने उपस्थित सभी सदस्यों को किसान कृषि ऋण योजनाएं ,बीज, उर्वरक आपूर्ति, फसलों की बीमा यादि की जानकारी देते हुए उत्साहित करते हुए फसलों की उत्पादक क्षमता को बढ़ाने तथा नयी तकनीक को अपनाने इत्यादि के अलावे पैक्स कार्यालय द्वारा दिए जाने वाली सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन रिजवान अहमद द्वारा करते हुए रोहित कुमार केशरी के अबतक के कार्यकाल की सराहना की गई। इस अवसर पर पूर...