मधेपुरा, जनवरी 15 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत नरदह पैक्स में कृषि साख सहकारी समिति के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव छह फरवरी को निर्धारित किया गया है। चुनाव को लेकर संभावित अभ्यर्थियों ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। बीसीओ अनिल कुमार ने बताया कि नरदह पैक्स में अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 21 एवं 22 जनवरी को संपन्न होगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 24 और 27 जनवरी को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी एवं चुनाव प्रतीक चिन्ह का आवंटन 29 जनवरी को किया जाएगा। जबकि 6 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा। मतदान समाप्त होते ही उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी तेज कर दी गयी ह...