कोडरमा, नवम्बर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मरचोई स्थित योगीडीह पैक्स गोदाम में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्षों की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीसीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने की। बैठक की शुरुआत शांति सभा के रूप में की गई, जिसमें पिछले दिनों दिवंगत हुए पैक्स अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद यादव के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय मुनेश्वर प्रसाद यादव शांत स्वभाव के, अच्छे विचारों वाले एवं कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उनके निधन से सहकारिता विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत विभागीय समीक्षा बैठक की शुरुआत...