दरभंगा, जनवरी 21 -- बहेड़ी। पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर बहेड़ी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष पद के लिए छह पंचायतों से कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में समधपुरा पंचायत से जय शंकर सिंह, हावीडीह उतरी पंचायत से निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष संजय यादव एवं घनश्याम यादव तथा चकवा-भरवारी पंचायत से मुकेश कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं, पैक्स सदस्य पद के लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सदस्य पद के प्रत्याशियों में बिंदेश्वर माझी, रंजन देवी, मुंशी देवी, संतो कुमारी, रामकुमारी देवी, कुलदीप राम, शीला देवी, अनार देवी, उमेश यादव, रामभरोस यादव सहित अन्य शामिल हैं। आरओ सह बीडीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 21 और 22 जनवरी तक चलेगी। मतद...