मधेपुरा, सितम्बर 27 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।प्रखंड के टेमाभेला पैक्स पर एक करोड़ 18 लाख 59 हजार 499 रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है। मामले में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पंकज कुमार के आवेदन पर अरार थाना में पैक्स अध्यक्ष अमोद कुमार और प्रबंधक अशोक पासवान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।थाना पुलिस को दिए गए आवेदन के मुताबिक यह मामला खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में टेमाभेला पैक्स द्वारा किसानों से 9323.36 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई थी। धान से मिल में सीएमआर तैयार करवा कर राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा किया जाना था। लेकिन 10 लॉट में मात्र 4222.50 क्विंटल धान का सीएमआर ही राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया गया। शेष 5100.86 क्विंटल धान का कोई अता - पता नहीं है। इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को दूरभाष...