लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ। आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ 06 रात एवं 07 दिन का अंडमान टूर का पैकेज लाया है। यह 12 से 18 नवंबर तक रहेगा। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से रहेगी। खाने - पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है। यात्रा के दौरान पोर्ट ब्लेयर में -कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल , लाइट एंड साउंड शो, रॉस द्वीप, उत्तरी खाड़ी द्वीप, हेवलॉक में कालापत्थर समुद्र तट एवं राधा नगर समुद्र तट और नील द्वीप में में लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल, भरतपुर समुद्र तट का भ्रमण कराया जाएगा। एक व्यक्ति का 76500 रुपये, दो का एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 63000 और तीन का एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 62400 रुपये रहेगा।

हिंदी हिन...