हाजीपुर, जनवरी 30 -- एनएच-22 पर जाम पर नियंत्रण पाने को लेकर बुधवार की देर शाम को जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने निरीक्षण किया। हाइवे पर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, यातायात जाम की समस्या से निजात पाने एवं सुगम यातायात संचालन हेतु हाजीपुर-पटना रोड का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों/ कर्मियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने रामाशीष चौक, मुहआ मोड़, बीएसएनएल गोलंबर, पासवान चौक सहित अन्य चौक-चौराहे को जाम मुक्त रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीओ रामबाबू बैठा, अनुमंडल पुलिस पदा सदर ओमप्रकाश एवं यातायात थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...