मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। रोटरी व रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल की ओर से नगर के रामबाग स्थित एक अस्पताल में हेल्दी डाइट इन बीजी लाइफस्टाइल कार्यशाला का आयोजन किया गया। लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता व स्वस्थ आहार के बारे में जानकारी दी गई। डा. राहुल सिंह और डा. ज्योति सिंह ने बताया कि खाने के समय, क्या कैसे कब और कितना खाने से संबंधित जानकारी दी। कहाकि पैकेज्ड फूड से हमें परहेज करना चाहिए। उबला और पका भोजन एक साथ नहीं खाना चाहिए। दोनों पाचन समय अलग अलग होता है। इस दौरान रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सत्यम गुप्ता, संजय सिंह गहरवार, मयंक गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, अजय जायसवाल, मयंक गुप्ता, विवेक, अभिनव, नैना गुप्ता, आनंद, रेनू, साक्षी, दिनेश, अंश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...