चमोली, मई 27 -- डाक अधीक्षक चमोली मंडल टी एस गुसाईं ने बताया कि प्रधान डाकघर गोपेश्वर, उप डाकघर जोशीमठ, बदरीनाथ , उप डाकघर कर्णप्रयाग, रुद्र प्रयाग में अब पैकेजिंग पार्सल सुविधा शुरू हो गई है। शुक्रवार को गोपेश्वर में आयोजित डाक व्यवसाय विकास से सम्बंधित समारोह में डाक अधीक्षक टी एस गुसाईं ने बताया चमोली डाक मंडल से सम्बंधित 6 डाकघरों से अब आम जन मानस विशेष रूप से अध्ययन पूर्ण कर चुके छात्र, और स्थानांतरित हुए कर्मचारी 35 किलो तक का पैकेजिंग पार्सल अपने गंतव्य तक भेज सकेंगे। यह सुविधा इन 6 डाकघरों से शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...