देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच सोमवार को पैंथर सीसी बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमें पैंथर सीसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर 7 विकेट खोकर 336 रन बनाया। इस दौरान बल्लेबाज प्रवेश शेख ने 56 रन, सौरभ तिवारी ने 43 रन, अफसर कुरैशी ने 79 रन, समर्थ ने 69 रन और बल्लेबाज उत्कर्ष ने नौ गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। मौके पर रॉयल सीसी के गेंदबाज ओपी बिश्नोई ने 55 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की टीम 56 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान बल्लेबाज आयुष ने 18 रन बनाया व आदित्य ने भी 18 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही कोई भी बल्लेबाज दहाईं का अंक नहीं छू सका। मौके पर गेंदबाजी में पैंथर सीसी क...