नैनीताल, अक्टूबर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनी झील से गाद हटाने के कार्य के लिए सिंचाई विभाग ने इस बार करीब 30 से 35 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। बरसात के दौरान झील में नालों के जरिए आने वाली गंदगी और सिल्ट झील की सतह पर जमा हो जाती है, जिससे पानी की गुणवत्ता प्रभावित होती है। हर साल मानसून समाप्त होने के बाद सिंचाई विभाग झील की सफाई का कार्य करता है। इस बार भी विभाग ने समय से पहले तैयारी शुरू कर दी है। जहां अभी झील के किनारे की झाड़ियां काटी जा रही है वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है और मंजूरी मिलते ही गाद हटाने कार्य शुरू किया जाएगा। सिंचाई विभाग के जेई भास्कर पात्रि ने बताया कि कोशिश की जाएगी, कि इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द स्वीकृति मिले ताकि झील में जमी गंदगी, प्लास्टिक और सिल्ट को पूरी तरह से हटाया जा सके। व...